पियाजियो व्‍हीकल्‍स की पहली बैटरी से चलने वाली थ्री-व्हीलर लॉन्च

By Tatkaal Khabar / 18-12-2019 02:11:55 am | 14999 Views | 0 Comments
#

पियाजियो व्‍हीकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड ने आज आपे इलेक्ट्रिक को लॉन्‍च किया और इसके साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के सेगमेंट में कदम रखा है. आपे इलेक्ट्रिक के पास कई श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक सम्‍पूर्ण श्रृंखला होगी और आपे ई-सिटी आपे इलेक्ट्रिक रेंज के अंतर्गत लॉन्‍च किया गया पहला उत्‍पाद है
पियाजियो (Piaggio) भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतर गई है. कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन एप ई-सिटी (APE E-CITY) पेश किया. इस तिपहिया की दिल्ली शोरूम में कीमत 1.97 लाख रुपए होगी.

सन मोबिलिटी से किया करार
पियाजियो ने बैटरी और चार्जिंग की बुनियादी संरचना के लिए चेतन मैनी की अगुवाई वाली सन मोबिलिटी से करार किया है. कंपनी ने कहा कि इस वाहन में लगी लिथियम आयन बैटरी को बदला जा सकता है. पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिएगो ग्रैफी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, 'पियाजियो समूह के पास पिछले 15 साल से इलेक्ट्रिक टेक्नॉलजी के विकास का अनुभव है. इसी का इस्तेमाल कर हमने भारतीय बाजार के लिए उत्पाद तैयार किए हैं.'