सोनिया गांधी ने वीडियो जारी संदेश में कहा, नागरिकता कानून भेदभाव भरा है
नागरिकता संशोधन कानून (citizenship amendment act) के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस कानून और इसके बाद देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'लोकतंत्र में लोगों के पास ये हक होता है कि वो सरकार के गलत निर्णय के खिलाफ आवाज उठा सकें और अपना विरोध दर्ज करा सकें. लेकिन बीजेपी सरकार (BJP Government) ने दिखाया है कि वो विरोध की आवाज सुनना नहीं चाहती. वो क्रूरता से लोगों की आवाज दबा रही है.'
नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी देशभर में छात्रों युवाओ और नागरिकों पर भारतीय जनता पार्टी के दमन पर गहरी पीड़ा और चिंता व्यक्त करती है. भाजपा सरकार के विभाजन कारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोकतंत्र में लोगों को सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है.
सोनिया गांधी ने कहा, सरकार की नीतियों की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है और लोगों के साथ खड़ी है. नागरिकता कानून भेदभाव पूर्ण है और नोटबंदी की तरह एक बार फिर एक- एक व्यक्ति को अपने और अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना होगा.
समाज के गरीब और कमजोर लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचायेगी. लोगों की आशंका जायज है. कांग्रेस पार्टी लोगों को भरोसा दिलाती है कि वह नागरिक के मौलिक अधिकारों के लिए खड़े होने और संवैधानिक मुल्यों को बनाये रखने के लिए प्रतिबध है.