अनिल कपूर ने परिवार संग लंदन में सेलिब्रेट किया अपना 63वां बर्थडे

By Tatkaal Khabar / 24-12-2019 01:49:32 am | 11640 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन को अनिल अपने कुछ खास दोस्तों और परिवार संग लंदन में एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको दिखाते हैं अनिल के बर्थडे सेलिब्रेशन से सामने आई कुछ खास तस्वीरें.तस्वीरों में आप अनिल कपूर को पत्नी सुनीता कपूर, बेटी सोनम और रिया कपूर, दामाद आनंद आहूजा के अलावा कुछ खास दोस्तों और एक खूबसूरत केक के साथ बेहद खुश होते हुए देख सकते हैं. हालांकि, अनिल कपूर की उम्र का अंदाजा कोई उनकी सूरत देख नहीं लगा सकता, वह आज भी बाकी एक्टर्स के मुकाबले बेहद यंग लगते हैं.नीचे देखें सोनम कपूर और सुनीता कपूर द्वारा उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी सेलिब्रेशन की अन्य तस्वीरें:बात करें फिल्मों की तो, अनिल कपूर जल्द 'मलंग' फिल्म में नजर आने वाले हैं.
Source: Instagram)