झारखंड: हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को ले सकते हैं CM पद की शपथ

By Tatkaal Khabar / 24-12-2019 02:09:26 am | 12740 Views | 0 Comments
#

Jharkhand Election Results: झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद साफ हो गया है कि राज्य में झामुमो गठबंधन की सरकार बनेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दिन का भी ऐलान हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खबर यह भी है कि कांग्रेस के खाते में स्पीकर का पद जा सकता है. इस दौरान झामुमो के 6, कांग्रेस के 5 विधायक और आरजेडी के कोटे से एक मंत्री शपथ लेंगे. इससे यह पता चलता है कि हेमंत सोरेन के साथ 12 मंत्री शपथ लेंगे. 
गौरतलब है कि झामुमो गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीटें जीती हैं. खुद अकेले झामुमो ने 30 सीटें जीती और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. चुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी को महज 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी.