अखिलेश यादव ने कहा- हम नहीं भरेंगे NPR फॉर्म, जला देंगे कागज
समाजवादी पार्टी (sp) के नेता उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने देश में सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) को लेकर चल रहे विरोध प्रर्दशनों के बीच NPR का विरोध करते हुए कहा है कि वह इसका फार्म नहीं भरेंगे। वह कहते हैं कि यह बीजेपी (BJP) वाले तय नहीं कर सकते कि कौन इस देश का नागरिक है और कौन नहीं।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता से घबरा गई है। हमें NPR नहीं रोजगार चाहिए। वह कहते हैं कि अर्थव्यवस्था (Economy) आईसीयू (ICU) में पहुंच गई है और यह लोग एनपीआर लेकर आए हैं। वह कहते हैं कि हम NRC और NPR का विरोध करेंगे। हम न तो NRC का फार्म भरेंगे और न ही NPR का।
पुलिस बर्बरता पर उठाए सवाल
बता देँ इसके अलवा अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश पुलिस (Up police) द्वारा प्रर्दशनकारियों के साथ की जा रही बर्बरता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की जान गई है। समाजवादी पार्टी उनकी मद्द करेगी।