NRC का असर ! गैरकानूनी ढंग से रह रहे लोग भारत छोड़कर जाने लगे बांग्लादेश
भारत(India) छोड़कर बांग्लादेश(Bangladesh) जाने वाले लोगों की तादात में इजाफा हुआ है. ये वह लोग हैं जो अवैध रूप से भारत मेें रह रहे थे. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, असम(Assam) में लागू NRC का शायद अब असर दिखने लगा है.
NCRB के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत से गैरकानूनी तरीके (Illegally Emigrate) से बांग्लादेश जाने वाले लोगों की संख्या में 50 फीसदी का इज़ाफा हुआ है. NCRB के आंकड़े के मुताबिक, साल 2018 में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश जाने के आरोप में 2971 लोगों को गिरफ्तार किया.
इससे पहले साल 2017 में ये आंकड़ा 1800 था. जिन लोगों ने गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार करने की कोशिश की, उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. साल 2018 में बांग्लादेश जाने वालों में में 1532 पुरुष, 749 महिलाएं और 690 बच्चे शामिल हैं.
जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश से भारत आने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. साल 2018 में मात्र 1118 लोग ही बांग्लादेश से भारत आए हैं, जबकि साल 2017 में ये आंकड़ा 1180 था. हालांकि NCRB के डेटा में यह नहीं बताया गया कि बॉर्डर पार करने के पीछे लोगों का क्या मकसद था. साल 2017 से ही एनसीआरबी बॉर्डर पार करने वालों का आंकड़ा रख रही है.