एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने नए योगासन पोज से खींचा सबका ध्यान

By Tatkaal Khabar / 21-01-2020 02:08:24 am | 12335 Views | 0 Comments
#

Image result for       मलाइका अरोड़ा ने फिटनेस की जुनूनी कपोतासन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इतना ही नहीं वह अपने प्रशंसकों को योगासन सीखने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही हैं। मलाइका ने सोमवार को अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जहां वह परफेक्ट योग मुद्रा करती नजर आ रही हैं।Image result for       तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा मेरा सबसे बड़ा एक फिटनेस रूल यह कि छुट्टी हो या न हो वर्कआउट नहीं रुकना चाहिए। अपने शेड्यूल में किसी तरह के भी वर्कआउट के जरिए थोड़ा समय जरूर दें। इसी बात पर सप्ताह की शानदार शुरुआत के लिए यह ले हैशटैगमलाइकामूवऑफदवीक।Image result for       इस सप्ताह के पोज का नाम है मोडिफाइड रिक्लाइंड कपोतासन। पोस्ट के साथ ही मलाइका ने इस योगासन को करने के सही तरीके के बारे में भी बताया है।