दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सात घंटे के लंबे इंतजार के बाद नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने दिल्ली के जामनगर हाउस में नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है। यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं।
तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालो! चाहे जितनी साजिश कर लो अरविंद केजरीवाल को न नॉमिनेशन भरने से रोक पाओगे और न ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से… तुम्हारी साजिशें कामयाब नहीं होंगी।’
अरविंद केजरीवाल कई घंटे पहले नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंच गए थे। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर में बैठकर अपनी पारी का सात घंटे इंतजार किया। केजरीवाल जब जामनगर हाउस पर्चा भरने के लिए पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई।