राज ठाकरे के बेटे की राजनीति में एंट्री
राज ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर आज अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)का नया भगवा झंडा लॉन्च कर दिया है। बल्कि उनके तेवरों से ऐसा महसूस हो रहा था कि वे सावरकर और हिंदुत्व जैसे मुद्दों को लेकर बैकफुट पर गई शिवसेना को कड़ी टक्कर देंगे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाधिवेशन में राज अपनी पत्नी शर्मिला और बेटे अमित ठाकरे के साथ पहुंचे। राज ठाकरे ने अपने बेटे को भी अधिवेशन में लॉन्च किया।
राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी के पहले मेगा सम्मेलन में आधिकारिक रूप से अपने 27 वर्षीय बेटे अमित ठाकरे को राजनीति में लॉन्च किया। अमित ठाकरे के नाम की घोषणा एक वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने की और 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ गोरेगांव के एनएसई ग्राउंड में एकत्रित हुई। अमित ने खड़े होकर सभी का अभिवादन किया। 'अभिषेक' सम्मान से गदगद होकर अमित ने हाथ जोड़ा, मंच पर आगे बढ़े और प्रणाम कर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया।2019 के विधानसभा चुनाव में लगभग साफ हो चुकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने महाधिवेशन में मंच पर विनायक दामोदर सावरकर की फोटो लगाई।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का नया झंडा पूरी तरह से भगवा रंग का है। खास बात यह है कि इस झंडे पर छत्रपति शिवाजी के समय की राजमुद्रा भी प्रदर्शित की गई है