फिल्म बागी 3 में साथ काम करेंगे जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ
फिल्म बागी 3 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. जैसे ही यहह खबर आई कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ उनके पिता जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. फैंस भी इस न्यूज से काफी खुश हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, विजय वर्मा और सतीश कौशिक जैसे कलाकर भी मौजूद हैं.
बता दे कि आज मेकर्स द्वारा यह खबर दी गई है कि जैकी श्रॉफ का फिल्म में कैमियो रोल होगा. वह पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाएंगे. स्क्रीन में वह टाइगर और रितेश के पिता के रूप में नजर आएंगे. जैकी श्रॉफ ने बुधवार को ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है जैकी का इस फिल्म के लिए हां करने की वजह साजिद नाडियावाला है.
सादिज नाडियावाला का कहना है कि हम काफी समय से जैकी श्रॉफ और टाइगर को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं. दोनों का कहना था जब तक उन्हें टाइगर के पिता का किरदार नहीं मिलेगा वो काम नहीं करेंगे. अब बागी 3 में दोनों इस किरदार में नजर आएंगे. इसके साथ ही पहली बार एक साथ दोनों स्क्रीन भी शेयर करेंगे.