जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ देते पकड़े गए DSP देविंदर सिंह को दिल्ली लाएगी NIA
जम्मू-कश्मीर(Jammu And Kashmir) से DSP देविंदर सिंह(DSP Devinder Singh) को हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकियों संग पकड़ा गया था. खबर है कि आतंकवादियों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह को इस हफ्ते तक दिल्ली लाया जाएगा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार, NIA बर्खास्त DSP देविंदर सिंह से जम्मू में पूछताछ कर रही है. आतंकवादियों की मदद करने के बाबत एनआईए देविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है. देविंदर सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू लाया गया था. एनआईए कोर्ट से उन्हें औपचारिक रिमांड पर लिया जाएगा.