आयुष्मान खुराना ने समलैंगिक विवाह पर दिया गलत बयान,मांगी माफ़ी
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) की फिल्म लेकर काफी उत्साहित है। फ़िलहाल आयुष्मान फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। इस फिल्म में वह गे बने हुए हैं। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया की उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी।
हाल ही में आयुष्मान ने कहा था कि भारत में समलैंगिक विवाह (Same-Sex Marriages) कानूनी हैं और इस बात उनके फैंस हैरान हो गए। मंगलवार को प्रेस से बात करते हुए आयुष्मान ने कहा था, ‘हमें इस बात पर गर्व है कि हम एक समुदाय को सपोर्ट कर रहे हैं। हमारा देश इतना प्रगतिशील है कि हमने समलैंगिक विवाह को कानूनी बनाया है।’
हालाँकि उन्हें अपनी गलती का एहसास तुरंत हुआ और फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये माफ़ी मांगी