निर्भया कांड के दोषियों की फाँसी अगले आदेश तक फिर टली

By Tatkaal Khabar / 31-01-2020 02:09:56 am | 11977 Views | 0 Comments
#

फाँसी से कुछ घंटे पहले ही निर्भया रेप और हत्या के चारों दोषियों की फाँसी की सज़ा फिर टल गई है। दिल्ली के एक कोर्ट ने आदेश दिया है कि जब तक अगला आदेश जारी नहीं हो तब तक उनकी फाँसी नहीं हो सकती है। कोर्ट का यह फ़ैसला चारों में से एक दोषी विनय की याचिका पर आई है। हाल के दिनों में फाँसी की सज़ा को टालने के लिए चारों दोषियों की ओर से अलग-अलग कई याचिकाएँ दायर की जा रही हैं। इसमें से एक याचिका पवन गुप्ता की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में डाली गई थी जिसमें माँग की गई थी कि वह अपने पहले के फ़ैसले की समीक्षा करे। पवन गुप्ता का दावा है कि घटना के समय वह नाबालिग था और इस लिहाज़ से केस को सुना जाए। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उसकी समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मूल याचिका पहले ही खारिज कर दी थी।
दिल्ली कोर्ट के इस ताज़ा फ़ैसले के बाद चारों दोषियों- पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, अक्षय सिंह और विनय शर्मा को शनिवार सुबह छह बजे फाँसी नहीं होगी। कोर्ट का यह फ़ैसला विनय शर्मा की याचिका पर आया है। नियम के अनुसार, यदि राष्ट्रपति उसकी दया याचिका आज ही खारिज कर देते हैं तो भी उसे 14 दिन का समय मिलेगा। 

इस नियम के तहत अब फाँसी के लिए नयी तारीख तय होगी। इसके लिए जेल अधिकारियों के साथ नया शेड्यूल तय होगा। जैसा कि ऐसे मामलों में पैटर्न रहा है 13वें दिन दूसरे दोषी भी दया याचिका डाल सकते हैं। 

बता दें कि 2012 के दिल्ली गैंगरेप के इस मामले में इससे पहले भी एक बार फाँसी की सज़ा टल गई थी। 22 जनवरी को उन्हें फाँसी दी जानी थी। लेकिन 17 जनवरी को दिल्ली की अदालत ने आदेश दिया था कि चारों दोषियों को एक फ़रवरी को फाँसी दी जाएगी। कोर्ट का वह फ़ैसला तब आया था जब इससे पहले उसी दिन सुबह ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मौत की सज़ा पाए मुकेश सिंह की दया खारिज कर दी थी।