तापसी की पूरी फिल्म 'थप्पड़' सिर्फ एक थप्पड़ पर बनीं

By Tatkaal Khabar / 01-02-2020 09:03:07 am | 12985 Views | 0 Comments
#

तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर आउट हो चुका है. फिल्म एक महिला की सेल्फ रिस्पेक्ट को दिखा रही है कि चाहे बड़े तौर पर घरेलू हिंसा की जाए या छोटे तौर पर कभी भी महिला को उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए. क्योंकि पति-पत्नी के रिश्ते में दोनों बराबर होते हैं.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में महिला के स्वाभिमान को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. दिखाया जा रहा है कि कैसे एक महिला शादी के बाद अपना सबकुछ छोड़कर, सारे सपने छोड़कर 24 घंटे घर-परिवार की सेवा में लगी रहती है. इस दौरान कई दफा ऐसा होता है कि वह बहुत सी चीजों को नजरअंदाज करती चली जाती है. पर फिल्म में दिखाया गया है जब पहली बार तापसी का पति उसपर थप्पड़ उठा देता है. वहीं तापसी में अपनी स्वाभिमान की भूख जाग उठती है. तापसी उस थप्पड़ को स्वीकार नहीं करती है और उसके खिलाफ समाज के सामने बगावत कर देती हैं. उस एक थप्पड़ के बाद तापसी अपने पति से तलाक लेने का फैसला करती है. लेकिन हर एक इंसान तापसी के इस फैसले के खिलाफ रहता है, चाहे वो तापसी के मां-बाप हो भाई-बहन हो या ससुराल वाले. सारे लोग उसे महज एक थप्पड़ बताकर उसे भूल आगे बढ़ने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. यहां तक कि वकील भी इसे काफी हल्के में लेते दिखाई दे रहे हैं. घरवाले जहां तलाक को लेकर लड़की पर ही सवाल उठा रहे हैं, समाज की दुहाई दे रहे हैं. वहीं तापसी अकेले अपने फैसले पर खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. पूरी फिल्म में इमोशन और ड्रामा दिख रहा है.