गौरी खान ने दी पार्टी ..... पहुंचे कई स्टार

By Tatkaal Khabar / 03-02-2020 03:07:23 am | 13806 Views | 0 Comments
#

सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने हाल ही में अपने स्टूडियो में करण जौहर के धर्मैटिक एंटरटेनमेंट शो के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में कई सितारे शरीक हुए थे।
Image result for

पार्टी के लिए शाहरुख ने ट्रेडमार्क काले रंग का सूट पहना था, जबकि गौरी लाल रंग के गाउन में कहर ढा रही थीं। यहां तक कि इस जोड़े ने पापराजी के लिए तस्वीरें भी खिंचवाई। दोनों की केमिस्ट्रिी देखते ही बन रही थी।

पार्टी की वायरल तस्वीरों में से एक पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, मेरी पसंदीदा जोड़ी।

पार्टी के लिए शाहरुख ने ट्रेडमार्क काले रंग का सूट पहना था, जबकि गौरी लाल रंग के गाउन में कहर ढा रही थीं।

पार्टी की वायरल तस्वीरों में से एक पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "मेरी पसंदीदा जोड़ी।" वहीं अन्य ने लिखा, "दोनों काफी प्यारे हैं।"

गौरी खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें उनके दोस्त भावना पांडेय, संजय और महीप कपूर, सीमा खान और नीलम कोठारी सोनी नजर आ रहे हैं।