शरजील इमाम की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ाई गई

By Tatkaal Khabar / 03-02-2020 03:17:01 am | 12512 Views | 0 Comments
#

भड़काऊ और देशविरोधी बयान देने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ा दी गई है. देशविरोधी बयान देने के आरोप में दिल्ली और बिहार की क्राइम ब्रांच ने मिलकर मंगलवार को जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को गिरफ्तार किया था. शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले कोर्ट ने शरजील को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने उसका फोन भी बरामद कर लिया है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शरजील इमाम का फोन बरामद हो गया है और इससे कई अहम जानकारी मिली हैं. शरजील इमाम का मोबाइल उसके बिहार स्थित घर में छिपाकर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम शरजील को लेकर उसके घर पहुंची है और उसी दौरान मोबाइल बरामद किया गया है.