गार्गी कॉलेज छेड़छाड़: पुलिस ने दर्ज की फिर

By Tatkaal Khabar / 10-02-2020 02:52:06 am | 10846 Views | 0 Comments
#

लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल पूछते हुए कहा कि गार्गी कॉलेज का वार्षिक समारोह छात्राओं के लिए दर्दनाक बन गया। उनके साथ कैंपस में जबरन घुसे बाहरी छात्रों ने छेड़छाड़ की। मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करने जा रहा है।गार्गी कॉलेज की छात्राएं रविवार की शर्मनाक वारदात के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रही हैं।

दिल्ली के गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि जब कॉलेज में फेस्टिवल चल रहा था उस दौरान कुछ शराबी कॉलेज का गेट फांदकर अंदर आ गए. उन्होंने लड़कियों को दबोच लिया और उनके साथ बदतमीजी की.

गार्गी कॉलेज की छात्राओं का हंगामा
शराब पीकर बदसलूकी का आरोप
दिल्ली पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज


दिल्ली के गार्गी कॉलेज में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला बढ़ता जा रहा है. विरोध में कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की एक टीम आज कैंपस पहुंची और छात्राओं से पूरे घटने की जानकारी ली. इसके साथ ही कांग्रेस ने यह मुद्दा लोकसभा में उठाया.

मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसर सोमवार सुबह कैंपस पहुंचे थे और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे. उस दौरान पुलिस का कहना था कि हमें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. दोपहर में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.