यूरोपियन संघ के सदस्यों ने कश्मीर की सैर की

By Tatkaal Khabar / 12-02-2020 02:39:48 am | 14129 Views | 0 Comments
#

केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के हालात विशेषकर कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने लेने के लिए बुधवार को श्रीनगर पहुंचे यूरोपीय संघ के 25 सांसदों ने दौरे के पहले दिन डल झील की सैर की। श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर सबसे पहले यूरोपियन संघ के सदस्य सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच होटल गए, वहां चाय नाश्ता किया और फिर डल झील पहुंच गए। शिकारा में डल झील की सैर करते हुए यूरोपियन संघ के सदस्यों ने वादियों के बीच डल झील की खूबसूरती का पूरा लुत्फ उठाया। सैर करने के बाद जब सांसद घाट पर पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि इस तरह की खूबसूरती और शांत वातावरण उन्होंने कहीं नहीं देखा।

होटल पहुंचने के बाद इस दल ने स्थानीय सामाजिक, राजनीतिक, मजहबी और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के अलावा श्रीनगर में भी विभिन्न वर्गों से मुलाकात की।