कार्तिक आर्यन ने चॉकलेट्स बांटकर किया लव आज कल का प्रमोशन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने प्यार का पंचनामा में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने सफलता की सीढ़ियां चढ़नी शुरू कर दीं. बीच में कुछ ऐसी फिल्में भी आईं जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर सकी. मगर इसके बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है बल्कि बढ़ती ही जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है एक्टर का स्वीट नेचर. हाल ही में इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब कार्तिक ने पैपराजी को चॉकलेट्स डिस्ट्रिब्यूट कीं.
दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल रिलीज हुई है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कार्तिक का एक वीडिय सामने आ रहा है जिसमें वे पैपराजी और मीडिया को चॉकलेट्स डिस्ट्रिब्यूट करते नजर आ रहे हैं. कार्तिक एयरपोर्ट के बाहर अपनी कार से निकलते हैं और खुद एक-एक कर सभी को चॉकलेट्स बांटते हैं. पैपराजी का उत्साह भी इस दौरान देखने को मिल रहा है और सभी कार्तिक का नाम लेकर हूटिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पसंद की गई थी सैफ-दीपिका की जोड़ी
लव आज कल की बात करें तो इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिल रहे हैं. दर्शकों को इस फिल्म से मायूसी है और फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में नाकामियाब रही है. बता कें कि 2008 में जब ये फिल्म आई थी तो इसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. मगर सेम टाइटल से बनी इस फिल्म को अब तक तो दर्शकों का रिएक्शन अच्छा नहीं मिला है. इसमें कार्तिक के अपोजिट सारा अली खान हैं. इसके अलावा आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में हैं.