अखिलेश यादव का दावा 2022 में समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव
समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Ex CM Akhilesh Yadav) ने दावा किया है कि साल 20222 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेगी वो अकेले दम पर विधानसभा चुनावों में उतरेगी. इसके साथ ही अखिलेश ने यह दावा भी किया है कि इस बार यूपी असेंबली इलेक्शन में उनकी पार्टी ऐतिहासिक जीत के साथ 351 सीटें जीतेगी. आपको बता दें कि सपा प्रमुख फतेहपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने इन बातों का दावा किया.अखिलेश यादव यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने पीएम मोदी के सफाई अभियान और योगी के गोरक्षा अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि bjp को झाड़ू लगाना और जानवरों की रक्षा करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन बीजेपी की केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर ये काम नहीं कर पा रही हैं.