कैटरीना कैफ के इस आउटफिट की कीमत जानकार हो जाएगी हैरानी

By Tatkaal Khabar / 26-02-2020 03:45:26 am | 16692 Views | 0 Comments
#

कैटरीना कैफ हमेशा स्टाइलिश आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके स्टाइलिश लुक्स के दीवाने ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं। अब हाल ही में एक अवॉर्ड शो में कैटरीना व्हाइट आउटफिट पहने नजर आईं। कैटरीना ने डिजाइनर Alex Perry के वाइट थाई-हाई स्लिट आउटफिट से सबको अपना दीवाना बना दिया था।                                कैटरीना के इस आउटफिट की कीमत जानकर लेकिन आप चौंक जाएंगे। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक Alex Perry के इस वाइट गाउन की कीमत करीब 1,94,096 रुपए है।