कोरोना वायरस की स्थिति पर सरकार की पैनी नज़र:हर्षवर्धन
कोरोना वायरस से पीड़ित चीन के वुहान शहर चिकित्सा सामग्री लेकर गया एयर इंडिया का विमान वहाँ से कुल 124 लोगों को भारत वापस लेकर आ गया। इस बीच चीन में तो अब इस वायरस के नए मामलों में कमी आ रही है लेकिन दुनिया भर के कई देशों में इसके फैलने की खबरें आ रही हैं।
एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को 119 भारतीयों और 5 विदेशियों को वापस लेकर आया। ये लोग जापान के योकोहामा समुद्री तट पर खड़े क्रूज जहाज पर सवार थे। अब इन सभी लोगों को मानेसर में भारतीय सेना द्वारा स्थापित चिकित्सा सुविधा केंद्र में 14 दिनों तक अलग-थलग रखा जाएगा। जापानी क्रूज में सवार 138 भारतीय नागरिकों में से चालक दल के 16 भारतीयों में कोरोना वायरस पाया गया था और जापान में उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, कोरोनो वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर से वापस लाए गए 76 भारतीयों और 36 विदेशियों को जाँच और इलाज के लिए दिल्ली के छावला में एक आईटीबीपी चिकित्सा सुविधा केंद्र में रखा गया है। भारतीय वायु सेना का एक विमान C-17 ग्लोबमास्टर III, 15 टन चिकित्सा सामग्री को लेकर चीन गया था जो 112 लोगों को वापस लेकर आया।
सरकार ने उन सभी लोगों की कोशिशों की सराहना की है जिन्होंने बिना किसी दिक्कत के भारतीय नागरिकों को वापस लाने में अहम भूमिका निभाई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के स्तर के वरिष्ठ अधिकारी राज्यों का दौरा कर वहाँ पर कोविड-19 के निगरानी और प्रबंधन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
इससे पहले भी भारत ने एयर इंडिया की दो उड़ानों में वुहान से लगभग 650 भारतीयों को निकाला था। इस बीच चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है।
अब तक वहां कोविड-19 से दो हजार सात सौ 44 लोग मारे गए हैं जबकि इस वायरस से 78 हजार 630 लोग संक्रमित हुए हैं। पाकिस्तान समेत कई देशों ने अपने यहाँ कोविड-19 के पहले मामले की सूचना दी है। ईरान से कराची लौटे दो पाकिस्तानियों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद सिंध और बलूचिस्तान के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। ब्राजील, जॉर्जिया और उत्तरी मेसिडोनिया में भी कोरोना वायरस के पहले मामलों की पुष्टि हुई है। जापान की एक महिला जिसका पहले कोरोना वायरस का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, उसमें फिर से कोरोना वायरस पाया गया है। यह पहला मामला है जिसमें किसी व्यक्ति में इलाज के बाद दोबारा कोरोना वायरस पाया गया है। इस बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गुरुवार को कोरोन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्कूलों को 2 मार्च से बंद करने का एलान किया है।