दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने SN श्रीवास्तव
नागरिकता कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने एसएन श्रीवास्तव (S N Shrivastava) को दिल्ली पुलिस नया पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नियुक्त किया है. श्रीवास्तव वर्तमान में दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त हैं. 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी (IPS) श्रीवास्तव अमूल्य पटनायक की जगह कार्यभार ग्रहण करेंगे. 29 फरवरी को पटनायक का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इससे पहले उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तार दिया गया था.
श्रीवास्तव ने इससे पहले सीआरपीएफ (CRPF) के जम्मू एंड कश्मीर जोन के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्य किया है और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का भी नेतृत्व किया है. श्रीवास्तव 2012 में स्पेशल सेल में शामिल हुए थे. उनके कार्यकाल के दौरान चार अलग-अलग मॉड्यूल के लगभग 37 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें इंडियन मुजाहिदीन के 22 और लश्कर-ए-तैयबा के सात शामिल हैं. श्रीवास्तव 1 मार्च से अपना नया कार्यभार संभालेंगे.