कोरोना वायरस: इटली में मौत का तांडव, चीन से भी ज्यादा हुआ मौतों का आंकड़ा
दुनिया के नक्शे पर विकसित देशों में सूची में शामिल इटली (Italy) आज कोरोना वायरस (Corona Virus) की मार से कराह रहा है. जहां की गलियों में दिन हजारों देशी-विदेशी सैलानी आते हों उस रोम (Rome), मिलान (Milan)और वेनिस (Venice) की सड़कें आज सूनी पड़ी है. मौत का ऐसा खौफ पैदा हुआ है कि लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है.
स्कूल-कॉलेज, बाजार, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थल सब सूने पड़े हैं. न सड़कों पर लोग नजर आ रहे हैं और ना ही कोई वाहन, अगर कुछ दिखता है तो एंबुलेंस और सुनाई देती है उसके साइरन की दिल चीर देने वाली आवाज. इटली में ये खौफ चीन के वुहान से पैदा हुए कोरोना वायरस के साथ यहां पहुंचा.
कोरोना वायरस इटली में ऐसा तांडव मचाया है कि समृद्ध देशों में इटली बेबस हो गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या यहां चीन से ज्यादा हो गई है. चीन में अबतक 3,245 लोगों की जान गई है तो इटली में ये आंकड़ा 3,405 हो गया है. यूरोप के इस देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 41,035 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,322 नए मामले सामने आए हैं और इतने ही घंटे में यहां 427 लोगों की मौत हुई है.