दिल्ली में आज फिर से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे भडक़ाऊ नारे, 6 युवक हिरासत में

By Tatkaal Khabar / 29-02-2020 02:10:23 am | 10685 Views | 0 Comments
#

राजधानी के सबसे प्रमुख और व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर नारेबाजी करने के आरोप में 6 युवकों को हिरासत में लिया है। सीआईएसएफ ने बताया कि आज दोपहर 6 युवक नारे लगा रहे थे। वहां तैनात जवानों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया और मेट्रो के सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। डीसीपी मेट्रो विक्रम पोरवाल के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे 6 लडक़े स्टेशन पर देश के गद्दारों को...गोली मारो...के नारे लगा रहे थे। इनसे पूछताछ की जा रही है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार ये लडक़े नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में नारे लगा रहे थे। यह नारेबाजी लडक़ों ने तब शुरू की, जब मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन रुकने वाली थी। आपको बता दें कि यही नारा दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में लगवाया था। 

उल्लेखनीय है कि सीएए के मुद्दे पर पिछले दिनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।