शाहीन बाग में लगाई गई धारा-144

By Tatkaal Khabar / 01-03-2020 10:13:57 am | 10315 Views | 0 Comments
#

दिल्ली (Delhi) के उत्तर-पूर्वी इलाके (North-East Area) में हुई हिंसा (Violence) के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. लेकिन यहां अभी भी धारा-144 (Section 144) लागू है. इस इलाके में अब अधिकतर दुकानें (Shops) खुलने लगी है और लोग घरों (Homes) से बाहर भी निकल रहे हैं. इस हिंसा को देखते हुए शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में भी सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई है. यहां चल रहे विरोध प्रदर्शन (Protest) के बीच धारा 144 लगा दी गई है. गौरतलब है कि शाहीन बाग में पिछले साल 15 दिसंबर (15th December) से महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.

पुलिस ने शाहीन बाग में एक बैनर लगाया है, जिसमें आईपीसी की धारा 144 लागू होने की सूचना है. इस बैनर में साफ लिखा हुआ है कि इस क्षेत्र में किसी तरह का प्रदर्शन करने या एकत्रित होने की अनुमति नहीं है. उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

भारी सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर शाहीन बाग संयुक्त आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. हमारा उद्देश्य है कि कानून और व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है.

स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ रविवार के उनके प्रदर्शन को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप शाहीन बाग संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ लोगों के एक वर्ग का 15 दिसंबर से प्रदर्शन स्थल बना हुआ है.