केजरीवाल सरकार दिल्ली हिंसा में मारे गए अंकित शर्मा के परिवार को देंगे एक करोड़ की धनराशि,एक परिजन को नौकरी

By Tatkaal Khabar / 02-03-2020 02:12:15 am | 11641 Views | 0 Comments
#

उत्तर पूर्वी दिल्ली की हिंसा में मारे गए 26 वर्षीय अंकित शर्मा के परिजनों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी। अंकित शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात थे। हिंसा के दौरान चाकू से गोदकर उनका कत्ल कर दिया गया। अंकित शर्मा का शव चांद बाग इलाके के एक नाले से बरामद किया गया था। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुआवजे का ऐलान किया।

अंकित शर्मा की हत्या पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा "अंकित शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो के जांबाज अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीके से कत्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज है।"

दिल्ली सरकार ने अंकित के परिजनों को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।"