योगी सरकार फर्जी एनकाउंटर कराकर समाज के एक वर्ग विशेष में भय और खौफ का माहौल पैदा कर रही है – महेंद्र प्रताप सिंह

By Tatkaal Khabar / 06-02-2018 02:07:07 am | 11845 Views | 0 Comments
#

नोएडा के 25 वर्षीय युवक को एक सब इंस्पेक्टर द्वारा फर्जी मुठभेड़ में गोली मारने की घटना एवं प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की |  पार्टी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा योगी सरकार के इशारे पर यूपी में समाज के एक वर्ग विशेष में भय का माहौल पैदा करने के लिए फर्जी एनकाउंटर किये जा रहे हैं जिसमें से कुछ पुलिस कर्मी भी अपने व्यक्तिगत हितों को साधने के लिए नोयडा जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ से सटे गावों में कई दिन तक गावों में डकैती डालने और उस दौरान हत्या करने वाले डकैतों को योगी सरकार की पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही है  |उन्होंने कहा भय का माहौल पैदा करने से अपराध निपटने का सही तरीका नहीं है, नोएडा की घटना समाज में गलत संदेश देगी | योगी सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरीके से फेल हो गई है जनता का  उनके असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार अपने छोटे संगठनों के माध्यमों से भगवा यात्रा निकवाकर दंगे कराकर लोगों में भय और खौफ का माहौल पैदा कर रही है जिसकी आम आदमी पार्टी निंदा करती है ।        उन्होंने कहा योगी सरकार अधिकारियों को गलत फैसले मानने को मजबूर कर रही है और जो अधिकारी सरकार के फरमानों के खिलाफ जाकर घटना की वास्तविक सच्चाई को मीडिया और समाज के सामने लाने का काम कर रहें है , सरकार उनके ऊपर तत्काल कार्यवाही कर उनको दण्डित कर रही है | DM बरेली और सांख्यिकी अधिकारी रश्मि वरुण इसके उदहारण हैं |
महेंद्र प्रताप सिंहप्रदेश प्रवक्ताआम आदमी पार्टी