पुलकित, कृति ने दिल्ली में किया कास्टिंग स्कूल का शुभारंभ

By Tatkaal Khabar / 03-03-2020 03:48:58 am | 13492 Views | 0 Comments
#

अभिनेता पुलकित सम्राट और अभिनेत्री कृति खरबंदा ने बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा के कास्टिंग स्कूल की दिल्ली शाखा का शुभारंभ किया। मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी का मकसद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले महत्वाकांक्षी कलाकारों के सफर को एक उड़ान देना है, जो फिल्मी दुनिया में एक बड़ा ब्रेक पाने की चाह रखते हैं।

दिल्ली शाखा के उद्घाटन समारोह में छाबड़ा ने कहा, "हम अगले हफ्ते चंडीगढ़ में एक अन्य शाखा का शुभारंभ करेंगे और कई अधिक शहरों में भी अपना विस्तार करेंगे। बॉलीवुड फिल्मों के लिए कास्टिंग इन शहरों में स्थित मेरे कार्यालयों से ही होगा, ताकि कोई भी प्रतिभा अनदेखा न रह जाए।"