Kartik Aaryan की नयी फिल्म दोस्ताना 2 .... करण जौहर के साथ फिर एक फिल्म

By Tatkaal Khabar / 11-03-2020 02:50:32 am | 14216 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक के बाद एक हिट दिए जा रहे हैं। इन दिनों बॉलीवुड में उनका बोलबाला है और वे कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं। पिछले महीने कार्तिक की फिल्म लव आज कल रिलीज हुई थी, जिसमें सारा अली खान उनके अपोजिट नजर आईं। अब कार्तिक अपने अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। अब खबर है कि कार्तिक के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक फिल्ममेकर करण जौहर की नई फिल्म में नजर आ सकते हैं, जिसे शशांक खैतान बना रहे हैं। दरअसल हाल ही में शशांक खैतान ने घोषणा की थी कि वरुण धवन की मिस्टर लेले को डिब्बा बंद किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक मिस्टर लेले के बंद होने के बाद शशांक ने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

कहा जा रहा है कि करण जौहर इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं और कार्तिक फिल्म में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो करण के साथ कार्तिक की ये दूसरी फिल्म होगी, क्योंकि वे पहले से ही उनके साथ दोस्ताना 2 कर रहे हैं।