करीना कपूर ने मज़ेदार फेस मास्क लगाकर शेयर की पिक्स

By Tatkaal Khabar / 12-03-2020 03:15:12 am | 14334 Views | 0 Comments
#

सोशल मीडिया की दुनिया में शामिल हुईं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फेस मास्क लगाकर अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा की है। करीना ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह चेहरे पर गुलाबी रंग का एक मास्क लगाई हुई हैं, जिस पर सफेद सितारें बने हुए हैं।इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या सितारा है..मेरा मतलब मास्क से है।'इंस्टाग्राम पर साझा उनकी इस तस्वीर को अब तक 32.8 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।अभिनय की दुनिया में काम की बात करें, तो करीना फिलहाल अपनी आने वाली 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें इरफान खान भी हैं।