मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने के कार्य में जनता का भरपूर सहयोग मिला: कमलनाथ

By Tatkaal Khabar / 20-03-2020 02:47:50 am | 13716 Views | 0 Comments
#

मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए आज कहा कि उन्होंने पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया, जिसमें प्रदेश की जनता का भरपूर सहयोग मिला।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘मै प्रदेश की जनता का धन्यवाद और आभार मानता हूँ, जिन्होंने इन 15 माह में मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। आपके प्रेम -स्नेह – सहयोग की बदौलत ही मेरी सरकार ने इन 15 माह में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमेशा प्रदेश की जनता के सुख-दुःख में खड़ा रहूंगा, आपके हित के लिये सदैव संघर्षरत रहूंगा।


 
उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद और विश्वास है कि आपका यही प्रेम-स्नेह- सहयोग मुझे आगे भी मिलता रहेगा।’ उन्होंने कहा ‘आज मध्य प्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है, लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं।