इस अंदाज में समय बिता रही हैं मौनी रॉय

By Tatkaal Khabar / 23-03-2020 03:42:01 am | 22476 Views | 0 Comments
#

अपने बोल्ड लुक और हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर धूम मचाने वाली मौनी रॉय ने एक बार फिर अपनी ओर लोगों को आकर्षित कर लिया है. सोशल मीडिया पर ब्लू ड्रैस मौनी की ये खूबसूरत तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
In Pics
मौनी रॉय को सोशल मीडिया पर लगातार लोगों से प्यार मिलता रहा है, वो अपने बोल्ड अवतार के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
In Pics
मौनी अपने गुस्से को लेकर भी चर्चा में रहती है. मौनी रॉय को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिटट फिल्म "बोले चूड़ियां" में साइन किया गया था, रिपोर्टस के मुताबिक अपने गुस्से के चलते उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी.
In Pics
अफवाहों के मुताबिक मौनी रॉय दुबई के एक बैंकर को डेट कर रहीं है. कुछ समय पहले मौनी रॉय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी जिसमें वो अपने बॉयफ्रैंड सूरज नमबीअर का जन्मदिन बनाते दिख रही थीं. हालांकि वो तस्वीर हाथ के हाथ डिलीट कर दी गई थी.