सलमान खान ने मुंबई से दूर पनवेल के पास एक फार्महाउस पर 21 दिनों तक लॉकडाउन पीरियड्स बिताएंगे

By Tatkaal Khabar / 26-03-2020 03:00:36 am | 13513 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉक डाउन होते ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मुंबई छोड़ दिया। बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से प्रसिद्ध सलमान खान ने मुंबई से दूर पनवेल के पास एक फार्महाउस पर अपना आशियाना बनाया है जहां वे 21 दिनों तक रहेंगे।

 Salman Khan FARM HOUSE at Panvel  Arpita Farms  Live News - YouTubeCoronavirus Bollywood Actor Salman Khan And Virat Kohli With
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 14 अप्रैल तक यानी 21 दिन तक देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की रात में ही सलमान खान अपनी बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा व अन्य परिवार के साथ पनवेल के पास वाजेपुर स्थित अर्पिता फार्महाऊस पर चले गए।