भारत में कोरोना का कहर हुआ तेज, पिछले 24 घंटे में 106 नए केस, 6 की मौत

By Tatkaal Khabar / 29-03-2020 01:53:13 am | 13514 Views | 0 Comments
#

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार पैर पसरा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 106 केस आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हुई है. रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी.

लव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, 'अब तक देश में कोविद 19 (COVID19) के 979 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 मौतें भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में, 106 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं.'इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौतें हुई हैं उनमें से ज्यादातर डायबटिज, हाईपर टेंशन और किडनी से पीड़ित थे.