कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटी कनिका कपूर, जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

By Tatkaal Khabar / 06-04-2020 03:40:11 am | 13600 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के दौरान वो पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. कनिका की लगातार दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की निगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.हालांकि अस्पताल से घर लौटी कनिका कपूर को सतर्कता बरतने को कहा गया है. उन्हें डॉक्टर की सलाह पर घर में 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना पड़ेगा. दरअसल इससे पहले कनिका कपूर की कई रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनके परिवार वाले और फैंस की चिंता बढ़ गई थी. वहीं अब डॉक्टर्स का कहना है कि कनिका एकदम बिल्कुल ठीक हैं. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. कनिका कपूर की पांचवीं के बाद छठी रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.