Salman Khan ने पैसे देने के बाद अब मजदूरों के पास भेजा ट्रक भरके राशन
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण आए संकट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने बीते दिनों जहां देहाड़ी मजदूरों के लिए करोड़ों रुपए का दान किया वहीं अब उन्होंने एक बार फिर अपनी दिलदारी का सबूत एक बार फिर पेश कर दिया है. सलमान ने इंडस्ट्री में काम करने वाले कामगारों के लिए अब राशन भरकर ट्रक भेजकर उनकी मदद करना शुरू कर दिया है.
सलमान खान कुछ दिनों पहले 10.50 करोड़ का दान दिया था लेकिन अब उन्होंने मजदूरों के लिए राशन भेजा है. सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है जो कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण नुकसान उठा रहे हैं. सलमान के सहयोगी बाबा सिद्धीकी (Baba Siddique) ने इस ट्रेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके बाद अब सलमान खान की जमकर तारीफ हो रही है. राशन से भरे ट्रकों की छवियों को साझा करते हुए, बाबा सिद्दीकी ने सलमान को धन्यवाद दिया और लिखा, "दैनिक मजदूरी श्रमिकों के प्रति आपके उदार योगदान के लिए @beingsalmankhan @tweetbeinghuman का शुक्रिया.