पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान धार्मिक जमावड़े पर गृह मंत्रालय सख्त

By Tatkaal Khabar / 11-04-2020 03:16:40 am | 12082 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्त नाराजगी जताई है। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में छूट दिए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि राज्य में गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुलने दी गईं और पुलिस ने धार्मिक जमावड़े की भी इजाजत दी।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि कोलकाता में राजबाजार, नारकेल डांगा, टोपसिया, मेतियाबुर्ज, गार्डेनरीच, इकबालपुर और मुनिकटला जैसे स्थानों पर सब्जी, मछली और मांस बाजारों में कोई नियंत्रण नहीं है। इन जगहों पर लोग आपस में दूरी बना करपश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि कोलकाता में राजबाजार, नारकेल डांगा, टोपसिया, मेतियाबुर्ज, गार्डेनरीच, इकबालपुर और मुनिकटला जैसे स्थानों पर सब्जी, मछली और मांस बाजारों में कोई नियंत्रण नहीं

रखने के नियमों को धत्ता बताते हुए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि नारकेल डांगा जैसे स्थानों पर कोविड-19 जैसे मामले कथित तौर पर अधिक नजर आए हैं।

पत्र में कहा गया है, ''यह भी सामने आया है कि पुलिस धार्मिक कार्यक्रमों की इजाजत देती रही है। मुफ्त राशन सरकारी व्यवस्था से नहीं बांटे जा रहे बल्कि नेता बांट रहे हैं। हो सकता है कि इसकी वजह से कोविड-19 संक्रमण बढ़ा हो।"