गुजरात के कांग्रेस MLA को हुआ कोरोना, मचा हडकंप, CM ने भी अपनी कराई जांच

By Tatkaal Khabar / 15-04-2020 01:57:18 am | 43878 Views | 0 Comments
#

गुजरात के कांग्रेसी विधायक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा गया है। इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कोरोना टेस्ट किया गया है। गुजरात सरकार का कहना है कि सीएम रुपाणी की तबीयत सही है और वह पूरी तरह नॉर्मल हैं, लेकिन उन्होंने होम क्वारनटीन होने का फैसला किया है। अब मुख्यमंत्री अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कामकाज देखेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक इमरान खेड़ावाला ने न केवल मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री से मुलाकात की, बल्कि उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।

कोरोना का टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट आने से पहले ऐसी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर उन पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि उन्होंने कोरोना संदिग्ध जमातियों को अस्पताल पहुंचाया था।