लखनऊ की अली जान मस्जिद में मिले 12 जमाती पॉजिटिव,UP में कोरोना मरीजों की संख्या 727 ...
लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। वहीं कोरोना से लखनऊ में पहले व्यक्ति की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में आज शाम 3 बजे तक कोरोना वायरस के 70 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 727 हो हो गई है। आज तीन लोगों की मौत के साथ अब तक 11 मौतें हुई हैं। लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। 64 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है।मरीज केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था।
अधिकारियों के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सदर का इलाका देश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। इस इलाके से मंगलवार को 31 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 51 हो गई है। अधिकारियों की माने तो देश के किसी भी एक इलाके से इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं।