23 अप्रैल तक बिहार और पश्चिम बंगाल में होगी बारिश
देश में गर्मी काफी बढ़ रही है, साथ ही कुछ राज्यों में बारिश होने की भी आशंका है. खबर है कि उत्तरी भारत में गर्मी बढ़ेगी. उत्तराखंड और दिल्ली से सटे कुछ इलाकोॆ में बादल छाए रहेंगे. साथ ही खबर ये भी है कि पश्चिम बंगाल में आने वाले सप्ताह में बारिश हो सकती है. झारखंड के कई इलाकों में बूंदाबादी हुई, वहीं आसमान में बादल छाए रहा, लेकिन आठ बजे मौसम साफ हो गया, हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 23 अप्रैल के बीच में बारीश हो सकती है.रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है. जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों के अंदर बारिश होगी. आसमान में बादल छाए हुए है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों में तेलंगाना, रॉयलसीमा और नॉर्थ कर्नाटक में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी और हरियाणा में भी हल्की बौछारें हो सकती हैं. पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.मौसम विभाग के अनुसार चेतावनी जारी कर दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति 40 से 50 किमी की रफ्तार से होगी. वहीं झारखंड के कई हिस्सों में आंधी, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है, फिलहाल में आसमान बादल से घिरा हुआ है.बिहार में कल शनिवार को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बिहार का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस क पार रहेगा. वहीं, शाम को आसमान में बादल छाने की भी संभावना है. जिससे लोगों को थोड़ी से राहत मिल सकती है. वहीं बिहार के कई इलाकों में शुक्रवार को तेज हवा बह रही थी. वहीं शाम होते ही आसमान में बादल दिखने लगा.