दिल्ली में केजरीवाल के निर्देश पर पत्रकारों का होगा मुफ्त कोरोना टेस्ट 

By Tatkaal Khabar / 21-04-2020 02:10:51 am | 11902 Views | 0 Comments
#

दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और पत्रकार भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में पत्रकारों के कोविड -19 टेस्ट कराने का एलान किया है। बता दें कि मुंबई में करीब 50 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी पत्रकार बड़ी सेवा कर रहे हैं। उनके जज्बे को मैं सलाम करता हूं। ये लोग बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। आज के हालात में सही जानकारी मिलना सबसे ज्यादा जरूरी है। 

उन्होंने कहा, मेरे पास कई पत्रकारों के फोन आ रहे थे और ये लोग कोरोना टेस्ट के लिए कह रहे थे। इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि कल से पत्रकारों का मुफ्त कोरोना टेस्ट होगा। सभी मीडिया हाउस को इसकी जानकारी दी जाएगी। 

प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि कल (सोमवार) रात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई थी, 431 स्वस्थ हुए हैं और अबतक 47 लोगों की जान गई है। इस समय कोरोना के कुल 1603 सक्रिय मरीज हैं।