Coronavirus "लॉकडाउन" कुदरत पर पड़ा बड़ा अच्छा प्रभाव, कोलकाता में 30 साल बाद लौटीं गंगा डॉल्फिन
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. इस दौरान कुदरत में काफी पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल रहा है. पूरे देश की हवा साफ हो चुकी है, नदियों के पानी की क्वालिटी अच्छी हो गई हैं. सड़कों पर जानवर दिखने लगे हैं और आसमान काफी खुशनुमा दिख रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर कोलकाता के हुबली नदी के घाटों से सामने आई है.
खबर के अनुसार, हुबली नदी के घाटों में 30 साल बाद 'गंगा डॉल्फिन' की वापसी हो गई है. 'गंगा डॉल्फिन' दुनिया में डॉल्फिन की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो स्वच्छ और मीठे पानी में पाई जाती है. लेकिन नदियों में बढ़ते प्रदूषण के कारण 'गंगा डॉल्फिन' के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. साल 2009 में केंद्र सरकार ने गंगा डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया था.