#पालघर में साधुओ हत्या:मुंबई वासियों ने घरों में "दीप जलाकर" दी "श्रद्धांजलि"

By Tatkaal Khabar / 28-04-2020 02:38:14 am | 10830 Views | 0 Comments
#

पालघर में हुई साधुओं की मॉब लिंचिंग में हत्या के विरोध में आज मुंबई वासियों ने अपने घरों में दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान ने भी साधुओं की हत्या पर श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें कि पालघर में साधुओं की हत्या को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने मुंबई में ये आह्वान किया था कि मॉब लिंचिंग में मारे गए साधुओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई कर मंगलवार को अपने घरों में दीपक जलाएं.

आपको बता दें कि 20 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस पालघर हिंसा मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया था. प्राथमिक जांच में दोनों पुलिस कर्मियों को हिंसा न रोक पाने का दोषी ठहराया गया है. इस मामले में कासा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज का नाम भी शामिल था.