लखनऊ KGMU बना रहा है ‘प्लाज्मा बैंक’

By Tatkaal Khabar / 28-04-2020 02:48:37 am | 11861 Views | 0 Comments
#

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हुए रोगियों के ‘प्लाज्मा बैंक’ बनाने का प्रयास कर रहा है. ताकि केजीएमयू के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों के इस महामारी से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी के जरिये जान बचायी जा सकें.

केजीएमयू इसके लिए कोरोनावायरस से ठीक हुए रोगियों को प्लाज्मा का महत्व समझा कर उन्हें प्लाज्मा देने के लिये जागरूक कर रहा है. इस संस्थान में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित 12 मरीज ठीक हो चुके है, जिनमें से तीन ने प्लाज्मा दे दिया है.

केजीएमयू के कुलपति प्रो.एम एल बी भट्ट ने मंगलवार को विशेष बातचीत में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज केजीएमयू द्वारा रविवार को प्लाज्मा थेरेपी किसी कोरोना रोगी को दी गयी है. अभी तक हमारे पास कोरोनावायरस से ठीक हुये तीन लोगों का प्लाज्मा उपलब्ध था. जिनमें से एक का प्लाज्मा तो इस्तेमाल हो गया है. अब हम जो रोगी ठीक हो गये है, उन्हें फोन कर समझा रहे है कि उनका दिया हुआ प्लाज्मा किसी गंभीर रोगी की जिंदगी बचा सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि इस बीमारी से ठीक हुए अधिक से अधिक लोग अपना प्लाज्मा दान दे ताकि हम केजीएमयू में एक ‘प्लाज्मा बैंक’ बना सकें और इस बैंक के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के उपचार के लिये उपलब्ध करा सकें. प्रो. भटट ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे पास ‘ब्लड बैंक’ है, उसी तरह हम प्लाज्मा बैंक भी बनायेंगे और इसके लिए हम चाहते हैं कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में प्लाज्मा एकत्र हो जायें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसी रोगी को खून चढ़ाया जाता है, उसी तरह से प्लाज्मा चढ़ाया जाता है.