गोरखपुर में 26वीं बटालियन पीएसी रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्या को शासन ने अत्यंत गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लिया

By Tatkaal Khabar / 23-07-2025 05:27:23 am | 161 Views | 0 Comments
#

26वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा व्यक्त की गई समस्याओं का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अत्यंत गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया है। प्रथम दृष्टया कमांडेंट श्री आनन्द कुमार एवं प्लाटून कमांडर, आरटीसी प्रभारी संजय राय को शिथिल पर्यवेक्षण का दोषी पाते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निलम्बित किया गया है। 26वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा व्यक्त की गई समस्याओं का उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा अत्यंत गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया है। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, श्री राजीव कृष्ण के निर्देश पर, प्लाटून कमांडर एवं आरटीसी प्रभारी श्री संजय राय को महिला प्रशिक्षुओं की समस्याओं का समय से निराकरण न करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त तथ्यों एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस महानिदेशक द्वारा 26वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट श्री आनन्द कुमार को शिथिल पर्यवेक्षण एवं उत्तरदायित्व निर्वहन में लापरवाही करने का दोषी पाए जाने पर उत्तर प्रदेश शासन से निलंबन की संस्तुति की गई थी, जिसके क्रम में शासन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।