Religion Conversion Case धर्मांतरण मामला: आगरा धर्मांतरण केस में अब्दुल रहमान गिरफ्तार, लोग बुलाते थे रहमान चाचा

Religion Conversion Case: आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. आगरा धर्मांतरण रैकेट मामले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. आगरा पुलिस ने दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में छापेमारी कर अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस रेड के दौरान पुलिस को एक हिंदू युवती भी मिली जिसे कथित तौर पर जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इस युवती को सोशल मीडिया के जरिए जुनैद नाम के युवक ने अपने झांसे में फंसाया था. धर्मातंरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल को धर्मांतरण से जुड़े लोग रमहान चाचा के नाम से पुकारते थे. रहमान के पास से पुलिस ने कई सारी धार्मिक किताबें बरामद की हैं. रहमान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है. अब्दुल रहमान का असली नाम महेंद्र था, लेकिन 1990 में उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. वह गोवा से गिरफ्तार हुई आयशा से जुड़ा हुआ था. पुलिस को उसके पास से धर्म परिवर्तन संबंधित किताबें बरामद हुईं हैं. इसके जरिए वह हिंदू धर्म के लोगों को इस्लाम धर्म में आने के लिए प्रेरित करता था. इन किताबों में धर्म परिवर्तन करने के तरीकों के बारे में बताया गया था. साथ ही कुछ और किताबें भी बरामद हुईं हैं, जिनमें धर्म परविर्तन करने के तरीके और इस्लाम धर्म अपनाने के फायदों के बारे में बताया गया है. अब्दुल रहमान से पुलिस ने जो किताबें बरामद की है, उसमें किताब प्रकाशन करने वाले नाम में उसका नाम ही लिखा हुआ है.