अठावले ने कहा :मायावती चुनाव लड़ेंगी ताे उनके खिलाफ होंगी राखी सावंत
रिपब्लिकन पार्टी अॉफ इंडिया(आरपीआई) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अगर बसपा सुप्रीमाे मायावती लाेकसभा चुनाव में लड़ेंगी ताे उनके खिलाफ राखी सावंत काे उतारूंगा। बता दें कि ये बयान अठावले ने एक न्यूज चैनल काे दिए इंटरव्यू के दाैरान दिया।
मायावती आैर आप दलिताें के नेता हैं, जनाधार किसका ज्यादा है? के सवाल पर अठावले ने कहा, "उत्तर प्रदेश में मायावती का जनाधार हमसे ज्यादा है लेकिन देश के अन्य राज्याें में मैं उनसे बड़ा नेता हूं क्याेंकि रिपब्लिकन पार्टी हर राज्याें में काम करती है।"