लॉकडाउन में सलमान खान के फार्महाउस में फंसी जैकलीन

By Tatkaal Khabar / 29-04-2020 03:24:21 am | 12416 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस coronavirus के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान जो जहां है वो वहीं फंस के रह गया है. ऐसे में आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी अपने घरों से दूर हैं.        ऐसे में जैकलीन फर्नांडिस jacqeline fernandez भी इन दिनों सलमान खान के साथ उनके फॉर्महाउस में अपना वक्त बिता रहीं हैं.Lockdown       दरअसल, जैकलीन भी सलमान खान salman khan के साथ उनके फॉर्म हाउस पनवेल गईं थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण वो भी वहीं पर है. अब एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि वो सलमान के फार्महाउस पर अपने दिन कैसे बिता रहीं हैं.