पाकिस्तान छोड़ने पर क्या बोलीं माहिरा ख़ान

By Tatkaal Khabar / 07-04-2018 05:49:39 am | 11240 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने हाल ही में  दिए अपने एक विशेष इंटरव्यू में उनसे जुड़े विवादों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा है. कुछ समय पहले माहिरा ख़ान और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिनमें वह रणवीर कपूर के साथ सिगरेट पीते दिख रही थीं'रणवीर के साथ सिगरेट वाली तस्वीर' न्यूज़ चैनल  के कार्यक्रम में बात करते हुए माहिरा ख़ान ने कहा है कि वो पहला मौक़ा था जब उन्हें अपने पूरे करियर में किसी विवाद का का सामना करना पड़ा. "ये बहुत अजीब था क्योंकि इसके कई पहलू थे.  एक तरफ़ मैं वो हस्ती थी जिसे पाकिस्तान में बेहद प्यार किया जाता है और दूसरी ओर उन्हें मेरा कुछ करते हुए देखना पसंद नहीं आया. मुझे इसका अहसास नहीं था. उस समय सच में ये बेहद परेशान करने वाला था.